श्री सदगुरु देवाय नमः
मुमुक्षु मण्डल (रजि.)

श्री गीता गोशाला

पूज्यचरण श्री सदगुरुदेव महाराज जी द्वारा "मौनी संतों" के नाम पुकारी जाने वाली सैंकड़ो गौयें स्वस्थ्य सुन्दर, श्यामा, कपिल, मन्दाकिनी, सुलक्षणा, नन्दिनी, चूड़ामणि आदि भिन्न भिन्न नामों वाली गाय इस गौशाला में दर्शनीय है ।

इस गौशाला का दूध, दही, घी, मक्खन, लस्सी आदि पदार्थ आने वाले संत महात्माओं, अतिथियों, वृद्धों, विद्यार्थियों के लिये यथायोग्य प्रयोग में लाया जाता है । इस आश्रम में गोरस एवं गोधन बेचने का नियम नहीं है ।