श्री सदगुरु देवाय नमः
मुमुक्षु मण्डल (रजि.)

संस्कृत महाविद्यालय

श्री गीता संस्कृत महाविद्यालय, छात्रावाश, कंप्यूटर सेंटर एवं पुस्तकायल

संस्कृत महाविद्यालय का भी संचालन सुव्यस्थित ढंग से हो रहा है जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 100 विद्यार्थी अध्ययन करते है । सभी विद्यार्थी छात्रावास में रहते हैं तथा उनके भोजन, वस्त्र, पुस्तकों और जीवनोपयोगी अन्य वस्तुओं का भी आश्रम की और से ही प्रबन्ध किया जाता है ।